Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:नबी की शान में गुस्ताखी पर मुस्लिम समाज मे भारी आक्रोश, उलेमाओ की क्यादत मे एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

मेहर आलम, ब्यूरो चीफ़

जसपुर। नगर के मुस्लिम समुदाय ने पैगंबर साहब को लेकर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध किया है। जिसको लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दिया गया। जिसमें मे
अपने गुस्से का इजहार करते हुए गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की हे।

जसपुर के शहर इमाम मुफ्ती अयूब साहब व नगर के तमाम उलेमाओ के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोग जसपुर एसडीएम के कार्यालय पहुँच कर
नबी की शान में गुस्ताखी, करने वाले के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौपा,

दिये ज्ञापन मे उलेमाओ ने कहा हे कि औरंगाबाद महाराष्ट्र निवासी रामगिरी नारायण ने एक धार्मिक कार्यक्रम मे नबी की शान में गुस्ताखी की है,तथा जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी है,मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर तमाम उल्लेमाओ के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे उलेमाओ ने कहा कि इस तरह की हरकत से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हैं। ज्ञापन मे नगर के उलेमाओ ने कहा कि टिप्पणी करने के वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की हे। इस मौके पर सय्य्द शाने आलम, मुफती शमीम, मुफ्ती तकी,मुफती आसिफ,मौलाना आसिम , मौलाना शोएब, मौलाना आलम,आबिद नूरी,वसीम सिद्दीकी,अनीस रूबी,रोशन, गोरी आदि मौजूद रहे।