मुंबई । महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में एक 26 वर्षीय नवविवाहित डॉक्टर ने अपने पति के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले डॉक्टर प्रतीक्षा भुसारे ने सुसाइड़ नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपने पति को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया है.
पुलिस ने डॉक्टर के परिवार की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
मेहज़ 5 महीने पहले ही हुई थी शादी
बता दें कि डॉक्टर प्रतीक्षा भुसारे की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी. वो छत्रपति संभाजीनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत्त थी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रतीक्षा भुसारे ने घर में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. उन्होंने सात पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे इस घटना के लिए दोषी ठहराया है।
अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर के परिवार की शिकायत पर संदिग्ध पति के खिलाफ दहेज हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सिडको पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
7 पन्नों में लिखी पति के उत्पीड़न की सारी कहानी
सात पन्नों के सुसाइड नोट में डॉक्टर प्रतीक्षा भुसारे ने लिखा कि उसका पति उसके करेक्टर पर सवाल उठाता था, उसके फोन कॉल का रिकार्ड और मैसेज भी चेक करता था. सुसाइड नोट में लिखा, “मैं तुम्हारे लिए खुद को भूल गई और तुमने मेरे जैसी मुस्कुराती लड़की को तकलीफ देकर कमजोर कर दिया. तुमने एक स्वावलंबी, महत्त्वाकांक्षी लड़की को आश्रित बना दिया.”
उन दोनों की इसी साल 27 मार्च को शादी हुई थी. वहीं मृतक डॉक्टर के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के आरोपी पति ने रूस से एमबीबीएस किया है वो अपना अस्पताल खोलना चाहता था. इसको लेकर वो उनकी बेटी को अपने माता-पिता से पैसे लाने के लिए दबाव बनाता था. फिलहाल पुलिस ने मृतक डॉक्टर के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया
आशिक की मोहब्बत मे गिरफ्तार पत्नी ने सुलादिया था पति को मौत की नींद,पत्नी समेत तीन को आजीवन कारावास