Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सोनम की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,

Spread the love

राजीव ने बहन को जान से मारने की एक साल पहले ही ठान ली थी

पुलिस ने सोनम हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपों भाई को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि उसने सोनम की शादी कहीं और तय की थी लेकिन यह भाग गई थी उसने ठान लिया था कि जब बहनोइ मिलेगे वह उसे जान से मार देगा। बृहस्पतिवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एसपी अभय सिंह ने हत्याकांड का खुलासा किया। उनके अनुसार ग्राम मडूनवाडाली निवासी पवन कुमार पुत्र भीमसेन

बाजपुर थाना में तहरीर देकर बताया था कि बीते साल चार दिसंबर को काशीपुर के ग्राम जगतपुर निवासी सोनम से प्रेम विवाह किया था। सोनम का भाई राजीव तोमर निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी और
परिजन शादी से खुश नहीं थे। तीन सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे सोनम नौ साल की भांजी निशा के माथ खेत में शौच के लिए गई थी। इस दौरान निशा ने राजीव को झाड़ियों में छिपा देखा तो सोनम वहां से जाने लगी।तभी राजीव ने सात

माह की गर्भवती सोगम की गोली मारकर हत्त्या कर दीं।राजीव के खिलाफ भारा 103 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत केस दर्ज कर
एसएसआई विनोद सिंह फल्यर्याल को विवेचना सीपी। पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी राजीव को मानकी बाट सुल्तानपुर प‌ट्टी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी राजीव ने बहन सोनम की हत्या करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर 12 बोर
का तमंचा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। टीम में बाजपुर कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान, एसएसआई विनोद सिंह फत्र्याल, एसआई अर्जुन गिरी, विक्रम धामी व एसओजी प्रभारी काशीपुर एसआई प्रकाश आदि रहे।

पवन ने छिपकर बचाई थी जान

बाजपुर। पुलिस को सीपी तहरीर में पवन ने बताया कि पानी की हत्या की खबर यर सुनकर जम या खेत को और और जजा रहा था तो उसने राजीष को तमंचा लिए उसके घर आता देखा। वह कह रहा था कि उसने सोनम को मार दिया. अब पचन को भी मार देगा। इस पर उसने पुरदीप के घर में छिपकर जान बचाई। राजीव उसके मौसा गुरदेव सिंह के घर पर भी गया। वहां उसने धमकी दी यदि पवन को छुपाया तो गोली मार देगा।

बहनोई को मारने की फिराक में था आरोपी उसने अपनी बार सोनम की शादी की चाहत को थी। लड़ाके बाते उसे उसे देखने आने उससे दो दिन पहले ही सेवरात में पड़ोसी के गांव गहुबाडतो के पथ के भाग गई। यह काफी टूट गया। उसने उ दिन तय कर लिया कि जब सोनम मिलेगी से सेदेा। तीन सबकी को उसने पवन को देखा तो बदला लेने की बा दिल में

आई। या यर से तमंचा लेकर आया था नहीं मिला। इसी बीच उसने सोपम को निशा के साथ की ओर देखकर उसे मिला। तब से वह उसे मारने के लिए लगातार जग बदल रहा था।