Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सम्मान लेने से किया इन्कार विरोध में उतरे अध्यापक

Spread the love

सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों ने किया टीचर्स-डे का बहिष्कार

रुद्रपुर। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के फैसले के विरोध में अध्यापक उतर आए हैं। शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए शिक्षकों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने व जनप्रतिनिधियों से सम्मान लेने से मना कर दिया। राजकीय शिक्षक संघ के जिलामंत्री अनंत कुमार चौहान ने बताया कि शासन शिक्षकों का हक मारने पर तुला है। पहले शिक्षक पदोन्नति पर प्रधानाचार्य का पद पाता था लेकिन अब प्रधानाचार्य पद की सीधी भर्ती का निर्णय लिया गया है। यह कहीं से उचित नहीं है। इसको लेकर शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों में कोई आयोजन नहीं हुए।अलबत्ता काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने विरोध जताया। उन्होंने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को निरस्त कराने की मांग की है