Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सितारगंज मे सरे बाजार , सगे भाई ने भाई का धारदार हथियार से गला रेता,मौत

Spread the love

हमलावर सगे बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया,व्यापारी पर हमला होने के बाद शहर में सन्नाटा पसरा।

सितारगंज, ( उधम सिंह नगर ) पंजाब से आए सगे भाई ने बीच बाजार दुकान में बैठे भाई को गला काटकर मौत की नींद सुला दिया, भाई की हत्या करने के लिए आरोपी ने पंजाब से उत्तराखंड के सितारगंज का सफर तय किया, शहर के वार्ड नंबर 7 में पाल इंजीनियरिंग के नाम से 60 वर्षीय देवेंद्र पाल सिंह निवासी हाथी खाना मोहल्ला वार्ड न०- 9 सितारगंज अपनी दुकान पर बेल्डिंग का कार्य कर रहा था।अचानक उसका बड़ा भाई पंजाब से दुकान पर करीब डेढ़ बजे आया।दोनों भाइयों के बीच बातचीत हो रही थी, इसी दौरान भाई ने अपने सगे भाई का हथियार से गला रेत दिया। आरापी को पुलिस ने पकड़ लिया है, हत्या की वजह आपसी संपत्ति विवाद या बंटवारा हो सकता है।

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। इधर सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनो भाईयो का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इधर पुलिस हुई हत्या को लेकर हर एंगल से जच कर रही है। इधर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। ओर पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।