Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

मौत से पहले आखिरी सेल्फी, दो दोस्तों के साथ हुआ ऐसा हादसा…एक की मिली लाश

Spread the love

आगरा के बाह में बटेश्वर के घाट पर रविवार सुबह 9 बजे स्नान करते समय सेल्फी ले रहे दो दोस्त यमुना नदी में डूब गए। जिनमें से एक को गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। इरादत नगर के बसई खुर्द गांव के श्यामू (25) पुत्र नरेंद्र त्यागी अपने दोस्त राहुल पुत्र अशोक के साथ ऋषि पंचमी के स्नान एवं पूजन को बटेश्वर आए थे।
रविवार सुबह 9 बजे के करीब यमुना में स्नान करते समय घाट पर सेल्फी ले रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संतुलन बिगड़ने से दोनों यमुना में डूब गए। चीख पुकार पर पहुंचे गोताखोरों ने राहुल को बचा लिया, जबकि गहरे पानी में पहुंचा श्यामू नदी में बह गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने श्यामू की तलाश कराई, दो घंटे बाद शव बरामद हो गया। एसओ आरपी सिंह ने बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई है।