Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

11 से 13 सितंबर 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

रुद्रपुर।खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन उधमसिंह नगर के मार्गदर्शन मे जिला खेल कार्यालय उधम सिंह नगर के अधीन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर उधमसिंह नगर में 11 से 13 सितंबर 2024 तक 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अमृता शर्मा प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट महोदया,उधमसिंह नगर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को खेल के प्रति रुचि एवं अनुशासन बनाएं रखने हेतु प्रेरित किया गया। राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति ओपन बालक कबड्डी प्रतियोगिता मैं उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो से लगभग 9 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है l कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच देहरादून व उत्तरकाशी के मध्य खेला गया। जिसमे देहरादून 25 प्वाइंट्स से विजय रही। आज का दूसरा मैच चमोली व जोशीमठ के मध्य खेला गया। जिसमे चमोली 16 प्वाइंट्स से विजय रही। आज का तीसरा मैच रामनगर व एक लव्य बाजपुर के मध्य खेला गया। जिसमें रामनगर 25 प्वाइंट्स से विजय रही। आज का चौथा मैच नानकमत्ता व बाजपुर स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें 17 प्वाइंट्स से विजय रही। आज का पांचवा मैच चमोली व पौड़ी के मध्य खेला गया। जिसमें पौड़ी 2 प्वाइंट्स से विजय रही।अवसर पर खेल विभाग उधम सिंह नगर के कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक गौरव उपाध्याय, विशाल सिंह, साक्षी चौधरी थे।