Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत तीन दिवसीय सुपोषित किशोरी-सशक्त नारी एवं जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शनी का विधायक पाण्डेय ने किया शभारम्भ

Spread the love

रूद्रपुर, 11 सितंबर, 2024युवा भवन में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जनपद में तीन दिवसीय सुपोषित किशोरी-सशक्त नारी एवं जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शनी शभारम्भ गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने फीता काटकर किया।. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों और माताओं के स्वास्थ्य की चिंता करना शुरू किया इसीलिए आज हम सातवां राष्ट्रीय पोषण माह मना रहे हैं इसके लिए उन्होने मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
पोषण विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल टंडन ने कहा कि गरीब से गरीब घर में आज ऐसा भोजन उपलब्ध है जिससे शरीर को पर्याप्त पोषण मिल सकता है. ये बात उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो की तरफ से आयोजित पोषण माह पर 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान के उद्घाटन दौरान कही.। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने कहा कि हमारे देश में कुपोषण की समस्या एक चिंता का विषय है, अपर्याप्त एवं असंतुलित भोजन अधिकांश बीमारियों का मुख्य कारण है यदि हम जन सामान्य को इस ओर जागरूक करे तो यह समस्या शीघ्र दूर होगी। उन्होेने कहा पोषण अभियान का मुख्य लक्ष्य गर्भवती महिलाओं, दुग्धपान कराने वाले माताओं एवं 06 वर्ष से कम आयु के बच्चें एवं किशोरियांे में पोषण सम्बन्धी समस्याओं का समापन करके सुपोषित भारत बनाना है।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रेमलता-रूबी की जोड़ी प्रथम, निरुपमा-आशा सरकार की जोड़ी दूसरे, बबली-हेमलता की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहीं.। प्रतियोगिता प्रभारी शर्मिंष्ठा बिष्ट ने बताया कि स्वस्थ्य बेबी प्रतियोगिता में दीपशिखा,सोना कृतिका पहले, मनीषा,हर्षिता, कृष्णा दूसरे, हर्ष, लक्षिता, कृतिका तीसरे स्थान पर रहे।. पोषण पर अच्छा काम करने के लिए रंजीत अरोड़ा,आराधना यादव, प्रोन्नती विश्वास, भावना सक्सेना और बबली विश्वास को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुरजीत सिंह, राजीव कम्बोज, राजीव चुघ, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, सीडीपीओ आशा नेगी, हेमा कांडपाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित थे।