Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सीडीओ मनीष कुमार ने बाल विकास विभाग की समीक्षा की, अधिकारीयों को दिये निर्देश

Spread the love

रूद्रपुर, 12 सितम्बर, 2024- मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विकास भवन सभागार में बाल विकास विभाग की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय योजनाओं पर बिन्दुवार समीक्षा करते हुये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत द्वितीय प्रसव में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न प्राप्त करने पर समस्त सीडीपीओं एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिये की स्वास्थ्य विभाग के डाटा से मिलान कर पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान करते हुये शत प्रतिशत लक्ष्य का पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण टेªकर ऐप में सूचनाओं के शत प्रतिशत अंकन न होने पर त्रृटि रहित सूचना अंकित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होेने सुपरवाइजरों को समय-समय पर आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि योजनाओं की उचित गुणवत्ता एवं निगरानी की जा सकें व आनलाईन पोर्टल पर अंकित डाटा में निरंतर आ रहे अंतर को देखा जा सके और सही डाटा समय पर अंकित किया जा सके। उन्होने राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत सम्पूर्ण टी0एच0आर0 के सामाग्री की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि उच्च गुणवत्ता की सामग्री आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभार्थीयो को दिये जाये।
इस दौरान जिला चिकित्सालय से डायटीसियन श्रीमती अंशु टंटन ने बच्चों को सम्पूर्ण आहार के बारे में जानकारी दी गयी एवं 6 माह से ऊपर के बच्चों को उनके शारीरिक विकास के अनुसार उचित आहार देने एवं सम्पूर्ण मिनिरलस विटामिन, आयरन के बारे में जानकारी दी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, पीडी हिमांशु जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, बिट्रानिया फाउन्डेशन, बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर आदि ने मौजूद थे।