Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

किच्छा:मिठाई की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 02 आरोपीयो को किया गिरफ्ता

Spread the love


एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2000 रुपये के नकद ईनाम की घोषणा।

स्थानीय नागरिकों द्वारा भी पुलिस टीम हेतु की गई 21 हज़ार रुपए के ईनाम की घोषणा।

रुद्रपुर।दिनांक 7 सितंबर 2024 को वादी श्री प्रीतम दास पुत्र स्वर्गीय नारायण दास निवासी बलवंत कॉलोनी थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर ने प्रातः थाने पर आकर तहरीर दी की मेरी किच्छा बाजार में डीडी चौक पर सुपर स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान है जब मैं अभी सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया दुकान खोलने पर पता चला की दुकान में बना लोगे का गला जिसमें मेरे लगभग 90000 रुपए थे और आवश्यक कागजात भी थे और मेरे गोदाम की चाबियां भी थी को लेकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर थाना किच्छा पर मुकदमा अपराध संख्या 360/ 2024 धारा 305 ए 331(4 )BNS पंजीकृत किया गया।

किच्छा क्षेत्र के व्यस्ततम डीडी चौक पर मुख्य बाजार में इस तरह की गंभीर घटना होने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई एवं टीम को दिशा निर्देश दिए।
टीम द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास CCTV फुटेज को देख कर
संदिग्धों के फोटोग्राफ से पंपलेट तैयार किए गए और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया। टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों के मोटरसाइकिल से आने और जाने का मार्ग निर्धारित किया गया और फोटोग्राफ के आधार पर पहचान निर्धारित किए जाने का भरसक प्रयास किया और आसपास के क्षेत्र के सभी मुखबिरों को संदिग्धों के पंपलेट वितरित कर उनकी तलाश हेतु कहा गया।

इसी क्रम में दिनांक 13 सितंबर 2024 को पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना में शामिल चोर ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में मोटरसाइकिल से चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को पंचवटी कॉलोनी के पास थाना ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद मोबाईल फोन कीमत 29500 रु जो की चोरी किए गए पैसों से खरीदे थे, 01 अदद लाँकर मय लाँकर रैक, नगदी 46084 रु / बरामद हुए व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल HF डिलक्स जो कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र से चोरी गई है भी बरामद हुई है । गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त

1- प्रीतम विश्वास पुत्र आनंद विश्वास निवासी गांव नेता नगर दिनेशपुर उधम सिंह नगर हाल पता शिव नगर ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर।
2- सूरज मौर्य उर्फ जलजीरा पुत्र उमेश चंद्र निवासी चामुंडा मंदिर के सामने टॉवर के पास ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर।

अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी
1- चोरी की धनराशि से खरीदे गए 02 अदद मोबाईल फोन कीमत रु/ 29500 ।
2- दुकान का 01अदद लाँकर मय मय लाँकर रैक।
3- नगदी- 46084 रु/- ।
4- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल HF डीलक्स जो कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र से चोरी की गई है।