रामनगर क्षेत्र और पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है।वहीं भारी बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कोसी नदी मे स्थित रामनगर का प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। मंदिर के चारों ओर कोसी नदी का पानी विकराल रूप से बह रहा है। इसको देखते हुए मंदिर समिति और पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। कोसी नदी में विकराल रूप से पानी बह रहा है। कोसी नदी में गर्जिया मंदिर परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया है। कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर समिति और मंदिर की पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज पांडे ने बताया फिलहाल कोसी नदी में बाढ़ के हालात हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर को बंद किया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया