Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

नशे के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

Spread the love

नशे के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

नानकमत्ता पुलिस ने 250 लीटर अवैध शराब की बरामद।

रबर ट्यूब में भरकर ले जाई जा रही जा रही थी अवैध शराब।

शराब तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद।

       श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे / अवैध शराब / मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में दिनांक 17.09.2024 को समय करीब 20.00 बजे घटनास्थल ग्राम आनन्दनगर हाईवे से करीब 50 मीटर आगे से एक व्यक्ति को 04 कट्टों के अन्दर काले रबड की ट्यूबों में करीब 250 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 वाहन संख्या UK07BH-6288 स्विफ्ट डिजायर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध मे थाना नानकमत्ता में मुकदमा FIR NO 173/2024 धारा 60 (1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
01-अमरीक सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी कल्याणपुर थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर उम्र- 40 वर्ष

बरामदगी
04 प्लास्टिक के कट्टों के अन्दर काले रंग की रबड़ ट्यूबों के अन्दर करीब 250 ली0 शराब खाम व शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद कार स्विफ्ट डिजायर वाहन सं0 UK07BH-6288

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
01-थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव
02-उ0नि0 संजय कुमार
03-हे0का0 210 योगेन्द्र कुमार
04-का0 1178 गिरीश चन्द्र
05-का0 08 लोकेश तिवारी
06-का0 576 पुष्कर भण्डारी