खटीमा 20 सितंबर, 2024- अधिशासी अभियंता उ.ख. जल संस्थान अजय कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत खटीमा के ग्राम पंचायत कुटरी के राजस्व ग्राम पचौरिया में ग्रामीण पेयजल योजना के तहत 150 के0एल0 क्षमता का उर्ध्व जलाशय का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक सम्पादित कराया जा रहा है, वर्तमान में अधिष्ठापन संबंधी कार्य किया जा रहा है तथा ग्राउटिंग कार्य के जांच हेतु उर्ध्व जलाशय में क्रमिक रूप से पानी भरकर सीपेजों को चिन्हित करते हुए उनकी तत्काल वाटर प्रूफिंग एवं प्लास्टर कोटिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राउटिंग कार्य की जांच के दौरान उर्ध्व जलाशय के निचली सतह पर कतिपय स्थानों पर सीपेज से बने पानी के धब्बे दिखाई दे रहे थे, जिसके संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की जा रही थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक संज्ञान में आए सभी सीपेजों की वाटर प्रूफिंग व प्लास्टर कोटिंग कर ठीक करा दिया गया है व शिकायतकर्ता को भी निरीक्षण हेतु आग्रह किया गया है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि उर्ध्व जलाशय के निर्माण में गुणवत्ता के दृष्टिगत जलाशय के समस्त सीपेज ठीक होने तक यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी इसके बाद ही रंगाई-पुताई का कार्य किया जाएगा तथा तदुपरांत जल भण्डारण किया जाएगा व ग्राम पचौरिया को शुद्ध जल आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया