रूद्रपुर, 20 सितम्बर,2024-
मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में पारम्परिक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 20 से 27 सितम्बर तक अयोजित होने वाले 5वां राज्य ओलम्पिक खेलों का हुआ आगाज। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि विधायक शिव अरोरा ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया और टॉस कर एवं फुटबॉल पर किक मारकर मैच का किया शुभारम्भ। इस दौरान आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने खेलों को अयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य ओलम्पिक संघ को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि खेला इण्डिया खेलो योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों के लिए नये इन्फ्राटेक्चर बना कर खेल सुविधाऐं दी जा रही है, इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों व प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए न्याय पंचायत, ब्लॉक जिला स्तर व राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन कर उदीयमान खिलाड़ियों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है, खेल में जीत हार इतना महत्व नही रखती बल्कि खेल में प्रतिभाम करना ही महत्वपूर्ण है। उन्होने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना, जोश व उत्साह से खेलने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने 5वां राज्य ओलम्पिक खेलों के आयोजन के लिए सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होने खेल अयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं ओलम्पिक संघ को बधाई दी व आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का अयोजन होना है इसलिए इस राज्य स्तरीय खेलों से हमारे खिलाड़ियो को अवश्यक लाभ मिलेगा।
प्रभारी अध्यक्ष राज्य ओलम्पिक संघ महेश नेगी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से खेलों का अयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य से आने वाले सभी खिलाड़ियां, कोच, रेफरी की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं सूचना विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे, महासचिव राज्य ओलम्पिक संघ डॉ0 डीके सिंह, जिलाध्यक्ष ओलम्पिक संघ डॉ0 नागेन्द्र शर्मा, निवर्तमान मेयर रामपाल, सुरेश चन्द पाण्डे, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विवेक सक्सेना, उपेन्द्र चौधरी, दोर्णाचार्य अवार्ड प्राप्त हंसा मनराल, पवन शर्मा, मुखर्जी निर्वाण, जिलाध्यक्ष बॉक्सिंग ऐसो0 घनश्याम श्यामपुरिया, गोपाल सिंह, दीवान खत्री, महेश जोशी, गुरमीत सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित अनेक अधिकारी, कोच इंस्टेक्टर, रेफरी आदि मौजूद थे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया