रुद्रपुर।गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज रुद्रपुर उधम सिंह नगर में बाल कल्याण समिति से पुष्पा पानू चाइल्डहेल्प लाइन से कोर्डिनेटर चांदनी रावत और केस वर्कर गोविन्द सिंह पांगती द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड का उद्देश्य,बाल अधिकार, किशोर अवस्था मे होने वाले परिवर्तनऔर पोक्सो अधिनियम, गुड टच बेड टच,बाल विवाह,स्पोॉन्सरशिप योजना के लाभ, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 की विस्तारपूर्वक जानकारी छात्राओ को दी गयी तथा प्रचार और प्रसार के लिये पम्पलेट बाटे गए और इस अभियान में विद्यालय के प्रधाचार्य और समस्त शिक्षिका वर्ग शामिल थे अध्यापिकाओ का कहना था सभी बच्चों को इसकी जानकारी होनी चाहिए दुबारा से जागरूकता शिविर लगाने के लिए अनुरोध किया गया तो उन्हें जल्दी ही शिविर लगाने का आश्वासन दिया गया l इस अभियान में 125 छात्राये उपस्थित रही l

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर