केंद्र सरकार ने गैर आवंटित कोटे से शीतकाल के लिए उत्तराखंड को 480 मेगावाट बिजली आवंटित कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऊर्जा मंत्री का आभार जताया।
केंद्र ने उत्तराखंड को आवंटित अतिरिक्त बिजली कोटे में 180 मेगावाट की वृद्धि कर समयावधि को भी 30 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। 26 सितंबर को केंद्र की ओर से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए दी गई थी।अब कुल 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली केंद्रीय पूल से मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर केंद्रीय पूल से अतिरिक्त बिजली का अनुरोध किया था।शीतकाल में बर्फबारी और अन्य कारणों से जल विद्युत परियोजनाओं के उत्पादन में गिरावट आने से राज्य में कई बार बिजली सप्लाई पर असर पड़ता है। अब केंद्रीय पूल से मिलने वाले अतिरिक्त कोटे में वृद्धि से उपभोक्ताओं को शीतकाल में भी निर्बाध बिजली मिलेगी।
उत्तराखंड को केंद्रीय पूल से 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार। केंद्रीय पूल से 480 मेगावाट बिजली मिलने से अब प्रदेशवासियों को शीतकाल में भी बिजली निर्बाध मिलती रहेगी।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
निकाय चुनाब:जसपुर एवं महुआडाबरा के नामांकन काशीपुर पोलीटेक्निक मे होगा
नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्वाध सम्पन्न कराने को आरओ व एआरओ को दिया प्रशिक्षण
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला