Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सीएम धामी का 15 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये

Spread the love

रूद्रपुर 21 अक्टूबर, 2024 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 15 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जनपद की सड़कों को गढ्ढा मुक्त कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य सड़क मार्गो को 31 अक्टूबर तक गढ्ढा मुक्त के साथ ही अन्य कमियां दुरूस्त करने के निर्देश सड़क महकमों व निकायों को दिये। उन्होने सभी मुख्य सड़कों को दुरूस्त करने के साथ ही प्रमाण पत्र भी देने के निर्देश दिये।
नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि नगर निगम की मुख्य 46 सड़कों को 2.5 करोड़ की धनराशि से गढ्ढामुक्त कर दिया गया है। बाजार की अन्य सभी सड़कों को एक सप्ताह के भीतर गढ्ढामुक्त कर दिया जायेगा।
अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश कुमार ने बताया कि जनपद की सभी मुख्यमार्ग को गढ्ढामुक्त कर दिये गये है, 20 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग जो गढ्ढामुक्त के मानक में नही आते है, उन सड़कों के पुनःनिर्माण प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये गये है। उन्होने बताया कि द्वितीय चरण में ग्रामीण सड़क मार्गो को गढ्ढा मुक्त किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सड़क महकमों के अभियंताओं को निर्देश दिये कि वे गढ्ढा मुक्त सड़को व पुनर्निर्माण मानकों में आने वाली सड़को की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि उनका उप जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जा सकें। उन्होने दो दिन के भीतर सभी गढ्ढा मुक्त सड़को का निरीक्षण सर्वे सहायक अभियंताओ व अवर अभियंताओं से कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को देते हुए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि सड़को का सत्यापन प्रशासनिक अधिकारियों से कराया जा सकें। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि खण्ड हल्द्वानी को निर्देश दिये कि वे खटीमा से नानकमत्ता मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी नगर निगमो के आयुक्तो व निगर निकायों के उप जिलाधिकारियो/प्रशासक तथा अधिशासी अधिकारियों को भी निकायो के मुख्य मार्गो को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने परिवहन व पुलिस विभाग को खनन वाहनों को निर्धारित सड़क मार्गो पर चलाने हेतु नियमित अभियान चलाकर चैकिंग करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आये दिन शहरों में सड़को पर खोखे, फड़, दुकाने लगाकर अवैध अतिक्रमण की शिकायते आ रही इसलिए सभी उप जिलाधिकारी व ईओ को व्यापार मण्डल से वार्ता कर सड़कों से ठेली, खोखे, रेड़ी, दुकाने हटाने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दीपावली का त्योहार आ रहा है इसलिए पटखों की दुकानें निर्धारित स्थानों पर ही लगवाये ताकि किसी प्रकार के हादसे से बचा जा सकें व यातायात भी सुचारू बना रहें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, ओसी कलेक्ट्रेट डॉ0 अमृता शर्मा, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, विमल पाण्डे, प्रबंधक एनएचएआई मीनू, अधिशासी अभियंता लोनिवि खटीमा नीरज अग्रवाल, सिंचाई पीसी पाण्डे, सहायक अभियंता लोनिवि विनोद सनवाल, पीडी तिवारी, परवेज आलम मौजूद थे व उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जूड़े थे।