Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

31st को लेकर ऊधम सिंह नगर पुलिस ने की पूरी तैयारी

Spread the love

ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड, 31दिसंबर 2023
रूद्रपुर

नए साल की तैयारियों को लेकर ऊधम सिंह नगर पुलिस पूरी तरह मुस्तेदी से लग गई है। जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया 31st और नए साल की तैयारी को देखते हुए जनपद पुलिस ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थी अब पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करेगा उसका न्यू ईयर हवालात मनेगा। उन्होंने कहा ट्रैफिक को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन/ यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक स्तर पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और बोर्डरों पर बाहर से आने वाले वाहनों पर भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। पुलिस के अधिकारियो द्वारा सड़को पर उतर कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया और यातायात व्यवस्था को संभाल रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बोर्डरों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। 31 दिसंबर व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने सर्किल एवं थाना चौकी प्रभारियों को होटल-ढाबों और वाहनों की सघन चेकिंग करने, नशे मे वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही की बात कही। जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि किसी भी तरह से कोई शराब पीकर हंगामा करेगा या हुड़दंग मचाते हुए शांति व्यवस्था भांग करेगा तो उसका नया साल हवालात में बीतेगा।

बाइट- मंजूनाथ टीसी, एसएसपी उधमसिंहनगरऊधम सिंह नगर रूद्रपुर नए साल की तैयारियों को लेकर ऊधम सिंह नगर पुलिस पूरी तरह मुस्तेदी से लग गई है। जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया 31st और नए साल की तैयारी को देखते हुए जनपद पुलिस ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थी अब पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करेगा उसका न्यू ईयर हवालात मनेगा। उन्होंने कहा ट्रैफिक को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन/ यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक स्तर पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और बोर्डरों पर बाहर से आने वाले वाहनों पर भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। पुलिस के अधिकारियो द्वारा सड़को पर उतर कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया और यातायात व्यवस्था को संभाल रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बोर्डरों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। 31 दिसंबर व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने सर्किल एवं थाना चौकी प्रभारियों को होटल-ढाबों और वाहनों की सघन चेकिंग करने, नशे मे वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही की बात कही। जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि किसी भी तरह से कोई शराब पीकर हंगामा करेगा या हुड़दंग मचाते हुए शांति व्यवस्था भांग करेगा तो उसका नया साल हवालात में बीतेगा। –