Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

निकाय चुनाव में सपा दिग्गज नेताओं को उतारेगी चुनाव में कांग्रेस से नहीं रहेगा गठबंधनशंभू पोखरियाल

Spread the love

काशीपुर।-जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वहीं समाजवादी पार्टी की काशीपुर मेयर सेट को लेकर लगातार सर गर्मियां बढ़ती जा रही है, आज काशीपुर में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल व समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा के नेतृत्व में गिरी ताल रोड स्थित सपा कार्यालय पर एक अहम बैठक हुई बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि निकाय चुनाव में दिग्गज नेताओं को ही समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी

और अन्य पार्टियों से गठबंधन नहीं रहेगा समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी , सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहे, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने कहा कि जिला उधम सिंह नगर में समाजवादी पार्टी सभी निकाय सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी वहीं उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद ही समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणाओं का ऐलान करेगी रवि छाबड़ा ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज हिंदुस्तान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी भूमिका दर्ज कर चुकी है और अगर भाईचारे की मिसाल को लेकर कोई पार्टी सबसे आगे चल रही है तो समाजवादी पार्टी है उन्होंने कहा कि संप्रदायिक ताकतों से लोहा लेने के लिए समाजवादी पार्टी एक बेहतर विकल्प है आम जनमानस के लिए वहीं उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को आज भारतीय जनता पार्टी में सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए हैं बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं वही इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी हर्ष भान सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में निकाय चुनाव में मजबूती के साथ जीत दर्ज करेगी वह जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी इस अवसर पर प्रदेश सचिन सरदार अमरदीप सिंह सिद्धू आकाश यादव मोहम्मद नाजिम निषा, सैयद, सुमित यादव, नईम चौधरी, उस्मान अली, राजू, रमेश, विकी बाटला, मौजूद रहे,