काशीपुर।दीपावली का पर्व रोशनी का त्योहार है। दीपोत्सव के साथ ही आतिशबाजी इसकी अलग पहचान है। वहीं प्रदूषण को मापने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने तैयारी की है। रुद्रपुर और काशीपुर शहर में एम्बीयेन्ट वायु गुणवत्ता की जांच जारी है। यह दीपावली के सात दिन पूर्व से सात दिन बाद तक जारी रहेगी। यह कार्य नोयडा टेस्टिंग लैब, नई दिल्ली की ओर से की जा रही है। रुद्रपुर में जिला अस्पताल के पास और काशीपुर में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के पास यह 24 घंटे यह इस जांच के लिए आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं। क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी ने बताया कि यह कार्य वैज्ञानिक सहायक वैशाली रौतेला तथा सहायक पर्यावरण अभियन्ता सुनील कुमार की देख-रेख में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बोर्ड मुख्यालय के निर्देशों के तहत नान अटैनमेन्ट सिटि के रूप में चिह्नित काशीपुर शहर में दीपावली के अवसर पर धूल नियंत्रण के लिए ड्रोन से वाटर स्प्रिंकलर (फव्वारों) के माध्यम से जल छिड़काव किया जा रहा है। यह दीपावली के एक दिन पूर्व, दीपावली के दिन तथा दीपावली के एक दिन बाद तक हर दिन सुबह और शाम दो पालियों में किया जाएगा।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया