Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर पत्नी जेवर व नकदी लेकर फरार

Spread the love

काशीपुर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर खाने में नींद की गोली मिलाकर देने और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपये चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है।
ग्राम बांसखेड़ा निवासी व्यक्ति ने आईटीआई थाना पुलिस में तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी शादी ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसकी पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। वह आए दिन उससे किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगी।

आरोप लगाया कि जब वह उसे समझाता तो कहती थी कि उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना हुई है और वह किसी अन्य युवक से प्यार करती है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया दो बच्चे होने के बावजूद भी उसकी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला।
उसके अनुसार बीती 16 अक्टूबर की रात उसकी पत्नी ने खाने में नींद की गोली मिलाकर पूरे परिवार को खिला दी। इससे सभी गहरी नींद में सो गए। इस बीच उसकी पत्नी ने अपने तीन भाइयों की मदद से घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, जरूरी कागजात, 40 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित ने कहा यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी