काशीपुर। पेंशन संबंधी प्रकरण का निस्तारण कराने के बहाने एक साइबर ठग ने सेवानिवृत्त महिला उपनिरीक्षक की 30 लाख रुपये की एफडी पर बैंक से 10 लाख रुपये का लोन ले लिया। बैंक की ओर से पूछताछ किए जाने पर मामले का खुलासा हुआ। रिटायर्ड महिला दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। फ्रेंडस कॉलोनी, लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर निवासी सूफिया शाहीन यूपी पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थी। पिछले साल शाहजहांपुर जिले से वह रिटायर्ड हो गईं। उनका काशीपुर की एसबीआई शाखा में बचत खाता है। सूफिया ने बैंक में 30 लाख रुपये की एफडी करा रखी है। 19 सिमंबर 2024 को उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने कॉल कर पेंशन के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। पेंशन का निस्तारण नहीं होने की बात कहने पर कॉलर ने उनसे कई जानकारियां ली। इसी दौरान उसने सूफिया का मोबाइल भी हेक कर लिया। 21 सितंबर 2024 को बैंक ने उसे सूचना दी कि आपके खाते से फ्रॉड हो गया है किसी व्यक्ति ने आपकी एफडी पर 10 लाख रुपये का लोन निकाल लिया है। सूफिया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के सुपुर्द की गई है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया