बाजपुर, 15 नवम्बर,2024- बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष पर बाजपुर विकास खण्ड कार्यालय परिसर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मेगा इवेन्ट/बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 विधायक गदरपुर अरविन्द पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजपा गुँजन सुखीजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी से साथ जनजातीय समुदाय की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जनता को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में मा0 विधायक गदरपुर अरविन्द पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम में आये सभी को जनजातीय दिवस की बधाई व शुभकामनाऐं दी। उन्होने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने विगत दस वर्ष के कार्यकाल में जनजातीय जनजातीय भाई-बहनों के उत्थान के लिए अनगिनत योजनाऐं लागू की जिससे जनजातीय समुदाय के लोग आगे बढ़े, उनका आर्थिक, सामाजिक विकास हो। उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी जी ने लड़खडाऐं देश को स्वावलम्बि बनाने का कार्य किया है जिसके लिए मै उनका धन्यवाद करता हूं। उन्होने कहा कि यह सब जनता जनार्दन की वजह से सम्भव हो पाया है, क्योंकि आपने सही नेता का चुनाव किया जिस कारण आज देश मजबूत हो रहा है। उन्होने कहा कि जिस जनजातीय लोगों को लोग उपेक्षित समझते थे, उचित सम्मान नही मिलता था, उनका शोषण होता था, लेकिन आज आपके वोट की ताकत आज ऐसे सभी भाईयों-बहनों को उचित सम्मान दिलाने का काम हमारी सरकार ने किया। उन्होने कहा कि जनजातीय समुदाय के बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ सर्वागीण विकास के लिए गदरपुर के हेमपुर में बुक्शा जनजाति के सम्मान में श्रद्धेय राजा जगत सिंह के सम्मान में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का निर्माण हमारी सरकार ने किया है ताकि हमारे बच्चे खेल के माध्यम से पुलिस, सेना में जाये या खेल जगत में मेडिल लाकर अपना भविष्य बना सके। उन्होने कहा कि जनजातीय समुदाय के बच्चों के लिए कूल्हा क्षेत्र में आवासीय छात्रावास के लिए स्वीकृति मिल गई है जो शीघ्र ही बन कर तैयार हो जायेगा, इसके लिए उन्होने प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि हमारी सरकार लगातार समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा गंुजन सुखीजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिरसा मुंडा जी का जीवन हम सबको प्रेरणा देने का काम करता है। उन्होने कहा कि बिरसा मुंडा जी ने 25 वर्ष की अल्पायु में समाज के लिए बहुत काम किया है। उन्होने कहा कि हमारे देश के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी भी वही काम कर रहे है। उन्होने कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जनजातीय समाज को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके हम सभी को प्रयास करना होगा। इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार, सदस्य अनुसूचित जनजाति अयोग बाबू सिंह तोमर व नोडल अधिकारी कार्यक्रम/डीपीआरओ टिहरी गढ़वाल एन एम खान ने अपने विचार रखें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र से जनजातीय समाज की दो महिलाऐं शीला व राजवती मुख्य कार्यक्रम स्थल जमुई (बिहार) में अपने समूह के उत्पाद की स्टॉल लगाकर शामिल हुई जिनसे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनके उत्पाद की जानकारी भी ली। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विरमा देवी, जसविन्दर सिंह एवं रविन्दर सिंह को आयुष्मान कार्ड व समाज कल्याण विभाग द्वारा आशा रानी व लक्ष्मी को कान की मशीन वितरित किये गये।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता, पेयजल, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, डेरी विकास, उद्यान, राजस्व, आयुर्वेद, होम्योपैथिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिक्षा, मत्स्य, पशुपालन, एनआरएलएम आदि समस्त विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर क्षेत्रीय जनताओं को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा गुँजन सुखीजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज शर्मा, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा नेगी, जिला उद्यान अधिकारी प्रभाकर मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी लता आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष भाजपा बिट्टू चौहान आदि मौजूद थे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया