– काशीपुर। मुरादाबाद रोड पर लंबे समय से बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे सेवा अस्पताल को आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान सीज कर दिया। अस्पताल पर जुर्माना भी लगाया गया है।
बता दे कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन और लेबो की जांच की जा रही है जिसके चलते आज नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी तथा पुलिस ने सेवा अस्पताल पर छापा मारा। इस दौरान वहाँ अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के कागज पूरे नहीं कराये गये थे और बगैर रजिस्ट्रेशन के अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी था। डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि जब उन्होंने टीम के साथ अस्पताल पर छापा मारा तो यह खुलासा हुआ। अस्पताल की ओर से आन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तो की गई थी लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल की ओर से कार्रवाई पूर्ण नहीं की गई। जिससे अस्पताल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इस दौरान वहाँ एक महिला मरीज का उपचार चल रहा था। जिन चिकित्सकों ने उपचार किया उन पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पताल में मरीजों का उपचार करने जुर्माना लगाया गया है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया