जसपुर। नगर पालिका के एक ठेकेदार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री के खिलाफ अपशब्द कहना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर प्रकरण की ऑडियो वायरल हो गई। मामला आला अधिकारियों समेत राजनेताओं तक पहुंचने से चर्चा का विषय बन गया। नगर पालिका के कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर ठेकेदार को हिरासत में लिया है।
नगर पालिका परिषद के निर्माण लिपिक अनिल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 23 नवंबर को वह अपने कार्यालय के कक्ष में बैठकर पालिका के विकास कार्यों के निविदा प्रपत्रों की बिक्री का कार्य कर रहे थे।आरोप है कि तभी पालिका के ठेकेदार राजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला दिल्ला सिंह उनके कार्यालय में आकर बदतमीजी करने लगा और अनावश्यक रूप से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री के बारे में अपशब्द बोलने लगा। ठेकेदार की ओर से बोले गए अपशब्दों की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1) एवं 352 में केस दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा नगर अध्यक्ष के पत्र से हरकत में आया प्रशासन
जसपुर। भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान को मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने नगर पालिका के ईओ एवं प्रशासक को पत्र लिखकर राजेंद्र सिंह का नगर पालिका से ठेकेदारी पंजीकरण निरस्त किए जाने एवं पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की। ईओ शाहिद अली ने भाजपा नगर अध्यक्ष के पत्र का संज्ञान लेते हुए पालिका के निर्माण लिपिक की आख्या प्रस्तुत कर डीएम को मामले से अवगत कराया। मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया