हल्द्वानी:सीएम धामी ने समीक्षा बैठक क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत में तेजी लाने के दिये निर्देश
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को यहां लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा एवं पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीएम धामी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीएम धामी शनिवार दोपहर हल्द्वानी पहुंचे। यहां पहुंचने पर पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला समेत तमाम लोगो ने गुलदस्ता देकर सीएम धामी का स्वागत किया। इस दौरान कई लोगों ने सीएम धामी को समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपे, जिन पर सीएम धामी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने हल्द्वानी में नवनिर्मित फॉरेस्ट सिटी पार्क का अवलोकन किया और पार्क परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। हरियाली बढ़ाने, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए इस पार्क का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम धामी ने कहा यह पार्क हल्द्वानी शहरवासियों के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित किया गया है, जहाँ हर आयु वर्ग के लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं और अपनी सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं। सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग, उर्जा एवं पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कुमांऊ भर के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अधिकारी जनता के प्रति जवाब देह बनें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी सड़कों खराब हालत में हैं उनको शीघ्र दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों की वजह से हादसे हुए तो सम्बंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। सीएम ने विकास कार्यों में तेजी लाने सहित कई आदेश अधिकारियों को दिये। जल जीवन मिशन और पीएम सूर्य घर – मुफ़्त बिजली योजना जनहित से जुड़ी योजनाएं हैं। जिनके शत् प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को धरातल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने और मानकों के अनुरूप योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि शासन स्तर पर जिन योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है, उन पर तेजी से कार्य किए जाए। अधिकारियों को सड़कों पर वाहनों और आमजन की सुविधा के लिए प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पैराफिट और क्रैश बैरियर निर्माण में तेजी लाने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, कालाढुंगी के विधायक बंशीधर भगत, विधायक राम सिंह कैड़ा, लालकुंआ के विधायक मोहन सिंह बिष्ट, मण्डलायुक्त दीपक कुमार, जिलाधिकारी वंदना सिंह, पूर्व मेयर जोगेन्द्र रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि माौजूद थे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया