Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

भाजपा नेता के पुत्र पर झोंका फायर, हालत गंभीर

Spread the love

रूद्रपुर। गत रात्रि अटरिया मार्ग पर आपसी कहासुनी में एक भाजपा नेता के पुत्र पर फायर झोंक दिया गया। छर्रे उसके पैर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी केे अनुसार गत रात्रि अटरिया रोड़ पर सिडकुल ढ़ाल के पास मकान में परिवार के कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। चर्चा है कि इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने तमंचा निकालकर नगर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता के पुत्र पर तान दिया। जिसे देखते ही जब बचकर भागने लगा तो पीछे से उस पर फायर कर दिया गया। फायर से निकले छर्रे भाजपा नेता के पुत्र के पैर में जा लगे और वह लहूलुहान हो गया। उसे उपचार के लिए तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया लेकिन उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्जी कराया है। यह मामला एक ही परिवार का होने के कारण इसमें चुप्पी साध ली गई है। नगर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।