रूद्रपुर। गत रात्रि अटरिया मार्ग पर आपसी कहासुनी में एक भाजपा नेता के पुत्र पर फायर झोंक दिया गया। छर्रे उसके पैर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी केे अनुसार गत रात्रि अटरिया रोड़ पर सिडकुल ढ़ाल के पास मकान में परिवार के कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। चर्चा है कि इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने तमंचा निकालकर नगर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता के पुत्र पर तान दिया। जिसे देखते ही जब बचकर भागने लगा तो पीछे से उस पर फायर कर दिया गया। फायर से निकले छर्रे भाजपा नेता के पुत्र के पैर में जा लगे और वह लहूलुहान हो गया। उसे उपचार के लिए तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया लेकिन उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्जी कराया है। यह मामला एक ही परिवार का होने के कारण इसमें चुप्पी साध ली गई है। नगर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया