डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
रूद्रपुर, 03 दिसम्बर, 2024/.- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के सभी छोटे-बड़े कार्यों को प्राथमिकता दें व उनका शीघ्र क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मौसम के मद्देनजर शीतलहर से बचाव हेतु जनता को जागरूक किये जाने व उचित प्रबंधन करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी के मामलों को तीव्र गति से निस्तारित करें, इस हेतु उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो गांव चकबंदी में आतें हैं उनका स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम सहित अन्य सभी विभाग उनके अधीन सरकारी भूमि के विवरण का सूचीकरण कर लें, ताकि विभाग के नाम दर्ज कराने की कार्यवाही अमल में लायी जा सके व अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का नियमित निस्तारण करें व कहा कि वे स्वयं इसे मॉनीटर करेंगे। उन्होंने राजस्व घोषणाओं, सीएम घोषणाओं व शासन स्तर पर लंबित कार्ययोजनाओं की जानकारी ली भूमि विनियमितिकरण, कलेक्ट्रेट परिसर व राजस्व विभाग में पदों की रिक्तियों की राजस्व वादों व राजस्व वसूली की जानकारी ली। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को 10 बड़े बकायादारों के नाम की फलैक्सी बनाकर लगाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने ओवरलोडिंग के दृष्टिगत उपजिलाधिकारियों को विशेष अभियान चलाते हुए जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को प्राथमिकता से जनसंवाद व जनसमस्या हेतु समय निर्धारित करने के निर्देश दिए, साथ ही स्कूलों का भी निरीक्षण करें व उचित संसाधनों की उपलब्धता हेतु प्लान तैयार करें ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक अच्छा बनाया जा सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजि. गदरपुर आसिमा गोयल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, राकेश तिवारी, अभय प्रताप सिंह, रविन्द्र बिष्ट, रविन्द्र जुवांठा, गौरव चटवाल, ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पांडेय, डॉ. अमृता शर्मा व समस्त तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।———————————————-जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया