Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

मुख्य न्यायाधीश ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ और हाथी के दीदार किये

Spread the love

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने आए मुख्य न्यायाधीश को भ्रमण के दौरान बाघ और हाथी दिखाई दिए। कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता के मुख्य न्यायाधीश कायल नजर आए। धनगढ़ी गेट पर वन्यजीवों की सुरक्षा में शहीद हुए वन कर्मियों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी।

रविवार को मुख्य न्यायाधीश दिल्ली रवाना हो गए। शुक्रवार रात सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना परिवार के साथ जंगल सफारी के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे थे। शनिवार को वह कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में जंगल सफारी के लिए गए। शाम के समय मुख्य न्यायाधीश को हाथियों का झुंड दिखाई दिया। इसके बाद खिनानौली रेस्ट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह सफारी के दौरान उन्हें ढिकाला चौड़ में बाघ दिखाई दिया। बाघ व हाथी के अलावा चीतल, सांभर सहित अन्य वन्यजीवों का भी मुख्य न्यायाधीश ने दीदार किया।सीटीआर निदेशक डाॅ. साकेत बडोला ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने खिनानौली रेस्ट हाउस में वन कर्मियों से बात की और कॉर्बेट पार्क के प्रबंधन की जानकारी ली। रविवार सुबह 11 बजे वह धनगढ़ी गेट पर पहुंचे। यहां उन्होंने वन्यजीवों की सुरक्षा में शहीद हुए वन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। पार्क प्रबंधन की ओर से उन्हें कॉर्बेट पार्क की कॉफी टेबल बुक भेंट की गई। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, ढिकाला रेंजर उमेश चंद्र आर्य सहित अन्य वनाधिकारी मौजूद रहे।