रुद्रपुर।एक महिला अपने बच्चे को ठेली पर छोड़कर कहीं चली गई। लोगाें ने ठंड से ठिठुरते बच्चे को देखा तो उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। यह बच्चा बाल कल्याण समिति के पास पहुंचाया गया। समिति ने बच्चे के पिता के सुपुर्द कर दिया। परिजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से परेशान है। बुधवार सुबह सोनिया होटल के पास एक ठेली पर दो साल का बच्चा लावारिश पड़ा था।
स्थानीय लोगों की नजर बच्चे पर पड़ी तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक जब उसे लेने कोई नहीं पहुंचा तो लोगों ने बच्चे को कोतवाली पहुंचाया। काफी इंतजार के बाद पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर बच्चे के लिए दूध के साथ ही गर्म कपड़े, जूते और कंबल की व्यवस्था की गई। पुलिस के अनुसार करीब तीन घंटे बाद एक महिला रोते हुए कोतवाली पहुंची और अपना बच्चा गुम होने की बात कहने लगी।पुलिस ने महिला के पास मौजूद मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और परिजनों को बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया। इसी बीच बच्चे का पिता फरमूद भी रामपुर से पहुंच गया। फरमूद ने समिति को बताया कि उसकी पत्नी इकरा मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज चल रहा है। वह आठ दिसंबर से बच्चे को लेकर लापता है और इसकी तहरीर रामपुर कोतवाली में दी गई है। समिति सदस्य पुष्पा पानू ने बताया कि बच्चे के संंबंध में पूरी जानकारी करने के बाद औपचारिकता पूरी कर उसे पिता फरमूद के सुपुर्द कर दिया गया।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया