Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:भाजपा की परिचय बैठक में संभावित दावेदारों ने की दावेदारी पेश

Spread the love

अध्यक्ष पद के लिए छह लोगों ने जताई इच्छा

जसपुर।निकाय चुनाव की आहट के बीच अब राजनैतिक दलों ने भी अपने संभावित प्रतियाशियों की तलाश शुरू कर दी हे। इसी सापेक्ष मे आज भाजपा के निकाय प्रभारी द्वारा परिचय बैठक आहूत की गई। जिस में अध्यक्ष पद के लिए छह लोगों ने दावेदारी पेश की। वहीं, वार्ड सभासद के चुनाव भी सिंबल पर लड़ाने की मांग उठी। चुनाव संयोजक ने सभी प्रस्तावों को आला कमान को पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

आज रविवार को लोनिवि गेस्ट हाऊस में हुई परिचय बैठक में चुनाव संयोजक गिरीश तिवारी के समक्ष भाजपा के सिंबल पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले अशोक खन्ना,ब्रजवीर चौधरी, जुम्मा ठेकेदार, महेश प्रजापति, हाजी राशिद, विशाल कुमार ने परिचय देते हुए दावेदारी पेश की। इसके बाद वार्ड सभासद का चुनाव लड़ने वाले बीना नागर, अनिता पंवार, सुधीर विश्नोई, सोनू कश्यप समेत करीब दस लोगों ने चुनाव सिंबल पर लड़ने की मंशा जाहिर की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चुनाव संयोजक ने सभी के प्रस्ताव आला कमान को पहुंचाने की बात कहते हुए अपनी तैयारी रखने को कहा। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार सिंह,व सफल संचालन विशाल कुमार ने किया। बैठक मे एससी एसटी आयोग अध्यक्षमुकेश कुमार, डा. सुदेश,सुरेंद्र सिंह चौहान,कमल चौहान, मनोज पाल, बलराम तोमर,ब्रजेन्द्र गहलोत,अभिषेक चौहान , आर एस चौधरी,जुल्फेकार, गामा,आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बता दें कि जसपुर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा से चार दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन सीट के ओबीसी होने से अब दावेदारों की संख्या छह हो गई है।