Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

शीतलहर से मिली राहत, अब दिन में शुष्क हुआ मौसम, रात में बढ़ी ठिठुरन

Spread the love

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद शीतलहर का सिलसिला शनिवार को थम गया। दिन में चटक धूप खिलने से सर्दी का अहसास कम हुआ, तो रात के न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज होने से ठिठुरन बढ़ गई। आज के तापमान की बात करें तो प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री इजाफे के साथ 24.6 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कमी के साथ 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों का भी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।