Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

निकाय चुनाव:कांग्रेस की चेयन प्रारूप तैयार,दावेदारों को बताना होगा पार्टी के लिए कितने सदस्य बनाए, टिकट देने के कारणों की भी देनी होगी जानकारी

Spread the love

देहरादून।कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने निकाय चुनाव को लेकर कमर कसने के लिए दावेदारी चयन का प्रारूप तैयार किया है। इस प्रारूप में निकायों के लिए दावेदारी करने वालों को पार्टी हित में किए कार्यों के साथ ही बनाए गए सदस्यों का ब्योरा देना होगा। प्रदेश कमेटी ने यह प्रारूप सभी जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्षों को भेजा है, जो इसे संभावित दावेदारों को मुहैया करा रहे हैं।

दरअसल निकाय चुनाव में मजबूत दावेदारों के चयन को लेकर कांग्रेस की ओर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दावेदारों को दावेदारी के लिए प्रारूप दिया जा रहा है। इस प्रारूप को ही निकायों में अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के दावेदारों को भरकर पार्टी को देना होगा। इसमें शैक्षिक योग्यता, कारोबार, संगठन के पदों पर कार्य करने की जानकारी, पार्टी के सदस्यता अभियान में भूमिका के कॉलम को भरना होगा

यही नहीं पूर्व में लड़ चुके चुनाव व उसके परिणाम के साथ ही अगर पार्टी से निष्कासन हुआ हो तो उसकी जानकारी के साथ ही कारण भी बताने होंगे। इसके साथ ही आपराधिक केसों या सजा का विवरण देना होगा। पार्टी ने यह भी पूछा है कि आपकी जीत का आधार क्या है और पार्टी को आपको ही क्यों उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। दावेदार को टिकट नहीं मिलने पर निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह अधिकृत प्रत्याशी का समर्थन करने की घोषणा हस्ताक्षर के साथ करनी होगी। यह प्रारूप जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्षों की ओर से संभावित प्रत्याशियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

निकायों में अध्यक्षों के दावेदार उनको दावेदारी का प्रारूप भरकर देंगे। इसके अलावा पार्षद व सभासद के संभावित दावेदार प्रारूप भरकर शहर अध्यक्षों को देंगे। शहर अध्यक्षों से प्रारूप उनके माध्यम से प्रदेश संगठन को भेजे जाएंगे। निकायों में मजबूत प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रकिया अपनाई जा रही है। निकायों में कांग्रेस की दमदार जीत होगी

हिमांशु गावा, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस।साभार