देहरादूनI उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी रहे कांग्रेस नेता राजीव जैन के देहरादून के आवासीय एवं व्यावसायिक ठिकानों पर आज मंगलवार की सुबह सवेरे ईडी के अधिकारियों की टीम ने छापा मारा I ईडी के अधिकारियों के साथ सीआईएसएफ के जवान भी पहुंचे हैं I राजीव जैन प्रॉपर्टी के कारोबार में एक बड़ा नाम हैI प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैंI
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने देहरादून स्थित उनके आवास ब्राह्मण वाला में सुबह सवेरे छापेमारी की I उनके साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं I करीब दर्जन भर गाड़ियों में ईडी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान जैन के आवास पर पहुंचे थे I बताया जा रहा है कि उनके दिल्ली आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई हैI सुबह सवेरे उनके देहरादून आवास पर करीब दर्जन पर गाड़ियां अफसर की पहुंची और जांच की जा रही हैI
कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के ठिकानों से प्रॉपर्टी के कागजात एवं कुछ नगदी भी बरामद होने की संभावनाएं जताई जा रही है I ईडी की टीम धन शोधन के पहलू पर भी जांच करेगी, ऐसी संभावना जताई जा रही हैI हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नजदीकी और कांग्रेस नेता राजीव जैन के ठिकानों पर इस छापेमारी से राजनीतिक गलियारे में भी चर्चाएं हो रही हैंI खबर लिखे जाने तक दिल्ली से देहरादून तक छापेमारी में जांच जारी है I
आपको बता दें कि राजीव जैन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे हैं और उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले भी नजदीकी रहे हैं I हालांकि बताया जा रहा है कि राजीव जैन पिछले कुछ समय से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कम ही देखे जा रहे हैं I
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया