Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

गाड़ियों से तेल चोरी करने वाले गिरोह ने बस चालक को पीटा, हालत गंभीर

Spread the love

काशीपुर । बुधवार देर रात डीजल चोरी करने वाले गिरोह ने मुरादाबाद रोड पर धावा बोल दिया। आधा दर्जन बसों से डीजल चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य जसपुर बस अड्डे पर खड़ी बस से तेल निकालने लगे। नींद से जागे बस चालक की गिरोह के सदस्यों से भिड़ंत हो गई। बदमाशों ने उसपर रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिचालक ने चालक को निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया हे । निज़ी बस परिचालक नफीस अहमद निवासी धामपुर ने बताया कि बुधवार देर रात डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य मुरादाबाद रोड की ओर से आए। उनके पास वाहन के टैंक से तेल निकालने की मशीन थी। वह जसपुर अड्डे पर खड़ी बस से डीजल निकालने लगे। बस चालक राजेंद्र कुमार सो रहा था। उसे आहट लगी, तो उसने बस से उतरते ही एक व्यक्ति को डीजल चोरी करते पकड़ लिया। साथी को पकड़ा देखकर बाकी ने चालक राजेंद्र कुमार पुत्र कन्हया लाल निवासी भिककावाला शेरकोट बिजनौर यूपी पर हमला कर दिया। बस स्वामी हाजी निज़ाम ने बताया कि चालक की हालत गंभीर बनी हुई हे। सर मे चार दर्जनसे अधिकारी टांके आये हैँ। उन्होंने ने बताया कि पुलिस को तहरीर सौंप दी हे। पुलिस बददमाशो की छानबीन मे जुटी हे।