अल्मोड़ा।अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है। लगातार गिर रहा मलबा यहां मुसीबत का कारण बन रहा है। खतरे के बीच आवाजाही हो रही है। बृहस्पतिवार को भी भू-स्खलन के बीच यातायात को रोक-रोक कर संचालित किया गया। इस कारण जाम में वाहन फंसे रहे और यात्रियों ने परेशानी झेली। इधर, डीएम और एसएसपी ने मौके पर तैनात अधिकारियों को स्थिति की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
क्वारब में अगस्त से पहाड़ी लगातार दरक रही है। इस कारण कुमाऊं के तीन जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित है। भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण रात आठ से सुबह छह इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की गई है।पिछले सप्ताह मौके पर कुछ पुलिस कर्मियों की ओर से पैसे लेकर वाहनों को आवाजाही कराने की शिकायत पर एसएसपी ने ने एक सिपाही को लाइनहाजिर भी किया था।इधर, एनएच खंड के ईई महेंद्र कुमार ने बताया कि क्वारब में यातायात का संचालन लगातार किया जा रहा है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया