रुड़की। हरिद्वार /युवती से मिलने आए दो दोस्तों का कुछ युवकों ने उनकी ही कार से अपहरण कर लिया और एक बाग में ले गए। आरोप है कि युवकों ने दोनों का शारीरिक शोषण किया और मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने एक युवक को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को जिला सहारनपुर के थाना बड़गांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी एक युवती से कुछ माह पूर्व दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। 17 दिसंबर की सुबह युवती ने उसे रुड़की टॉकीज पर मिलने बुलाया था। वह अपनी कार से एक दोस्त के साथ युवती से मिलने रुड़की पहुंचा था।बताया कि इस दौरान युवती उससे मिलने आई। युवती के साथ कुछ युवक भी आए थे। आरोप है कि युवकों ने दोनों का उनकी ही कार में अपहरण कर लिया और बेहट शाकुंभरी रोड, सहारनपुर के एक आम के बाग में ले गए। आरोप है कि युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। साथ ही दोनों का शारीरिक शोषण किया।मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। साथ ही गुप्तांगों पर जलती सिगरेट भी दाग दी। इसके बाद युवक जान से मारने की धमकी देने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर विक्की त्यागी निवासी रई, थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।I
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
भीमताल:जंगल में पेड़ से लटका मिला छात्रा का शव, दो दिन से लापता थी 14 साल की काजल; जांच शुरू