Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस

Spread the love

सिडकुल थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

रुड़की।सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती को कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ले जाकर चाय में नशीली दवाई पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। अश्लील वीडियो में बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, युवती ने शिकायत देकर बताया कि वह एक कंपनी में नौकरी करती है। पहले दूसरी कंपनी में काम करने वाली उसकी परिचित युवती ने अपने जानकार अंकित के जरिए नौकरी लगवाने की बात कही थी। 14 दिसंबर को मोबाइल पर संपर्क होने पर अंकित ने उसे राजा बिस्कुट कंपनी के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर अंकित उसे अपनी बाइक बैठाकर कंपनी में ले जाने की बात कहकर ले गया।आरोप है कि रास्ते में उसने कहा कि उसके किराए के कमरे पर चलते हैं, वहां उसकी सहेली भी मिल जाएगी। इसके बाद सब एक साथ कंपनी जाएंगे। विश्वास कर उसके कमरे पर चली गई। जहां उसकी दोस्त नहीं मिली। आरोप है कि अंकित ने उसे चाय पिलाई, जिसे पीकर बेहोश हो गई। इसके बाद अंकित ने दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसे वापस राजा बिस्कुट चौक पर ही छोड़कर चला गया। 16 दिसंबर को फिर से उसे कॉल कर अपने पास आने की बात कही। मना करने पर अश्लील वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दी। उसकी और जीजा की हत्या करवाने की धमकी दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।