रूद्रपुर, 24 दिसम्बर,2024 – नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, निर्वाध सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आरओ व एआरओ को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मास्टर टेªनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सभी आरओ, एआरओ हस्तपुस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर ले। उन्होने कहा कि नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच व प्रतीक चिन्ह आवंटन में सावधानी व सतर्कता बरती जाये व नामांकन की वीडियोग्राफी भी करा ली जाये। उन्होने कहा कि निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण निर्वाचन कराना हम सभी का दायित्व है इसलिए सभी आरओ, एआरओ तटस्थ होकर कार्य करें। प्रशिक्षण में जो भी बाते बतायी जा रही है उन्हे गम्भीरता से ले व आरओ हैण्डबुक का अच्छे से अध्ययन कर ले ताकि निर्वाचन के कार्यो में कोई समस्या न आने पाये।
मास्टर ट्रेनर नरेश चन्द्र दुर्गापाल व जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने आरओ, एआरओ को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि नामांकन पत्रों को लेते समय अच्छी तरह से देखकर जमा कराये व नाम निर्देशन पत्रों को जमा करते समय तिथि व समय का अनिवार्य रूप से अंकन किया जाये। उन्होने कहा नाम निर्देशन पत्रों की अच्छी तरह से जांच करें व प्रतीक चिन्ह आवंटन में भी सतर्कता बरती जाय। उन्होने कहा सभी आरओ, एआरओ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर जो भी व्यवस्थाए करनी है समय से सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होने कहा कि चुनाव प्रचार में पॉलिथिन का प्रयोग प्रतिबन्धित होगा। प्रत्याशियो से पॉलिथिन प्रयोग न करने का शपथ पत्र भी लिया जाये। आरओ, एआरओ को पीपीटी के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि प्रत्याशियों को रैली, सभा करने हेतु आरओ स्तर से ही स्वीकृति दी जायेगी। उन्होने नागर निकायो में आरओ, एआरओ को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने निकाय क्षेत्रों में लगी प्रचार सामाग्री को तत्काल हटावाने के निर्देश भी दिये।
प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, आरओ त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, चन्द्र सिंह इमलाल, आसिमा गोयल, मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र बिष्ट, रविन्द्र जुवाठा, डॉ0 अमृता शर्मा, चतर सिंह चौहान, अभय प्रताप सिंह, डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, सुभांगनी, प्रदीप गर्ग, अक्षय कुमार भट्ट, गौरव कुमार पंत, दिनेश कुटौला, आनंद सिंह नेगी सहित एआरओ मौजूद थे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
इमरान अंसारी ने रुद्रपुर नगर निगम से मेयर की सपा से दावेदारी
निकाय चुनाब:जसपुर एवं महुआडाबरा के नामांकन काशीपुर पोलीटेक्निक मे होगा
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला