प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शोभित गुड़िया पहले ही हो चुके हैं भाजपा में शामिल
लव जेहाद नहीं होगा बर्दाश्त: शिव अरोरा
काशीपुर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव चेतन अरोड़ा एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अतुल पांडे आज यहां अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए और उन्होंने मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को शानदार वोटो से चुनाव जिताने का संकल्प लिया। चेतन अरोड़ा के समर्थकों की भीड देखकर हर कोई आश्चर्य चकित रह गया और लोगों में चर्चा रही कि अब कांग्रेस तो गई और भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली अब निश्चित रूप से काशीपुर नगर निगम के मेयर बनेंगे।
चेतन अरोड़ा और अतुल पांडे अपने सैकड़ो समर्थकों और ढोल नगाड़ों के साथ रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या पहुंचे जहां राज्य मंत्री विनय रूहेला रुद्रपुर के विधायक शिवअरोरा काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा प्रदेश सचिव गुरविंदर सिंह चंडोक जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया डॉ मुकेश जोशी गिरीश चंद तिवारी चिमनलाल छाबड़ा भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू के डीएफ के अध्यक्ष राजीव घई आदि ने इनका जोरदार स्वागत किया और आयोजित जनसभा में इन्हें सम्मान सहित भाजपा में शामिल कर लिया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री विनय रहेला ने कहा कि यहां मौजूद भीड़ बता रही है कि काशीपुर नगर निगम पर फिर भगवा फहरने जा रहा है और दीपक वाली नए मेयर होंगे। उन्होंने जनसभा में मौजूद मतदाताओं से अनुरोध किया कि आपकी इस भीड़ का तभी फायदा है जब 23 जनवरी को आप घर के सारे काम छोड़कर पहले वोट डालने जाओगे। यदि घर गृहस्थी के कामों में लगे रहे तो फिर आप अपनी पसंद का मेयर कैसे चुनोगे। जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा की जो काशीपुर कभी अपराधियों का गढ़ समझा जाता था उसकी सफाई तो हमारे पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कर ही दी और जहां तक भविष्य में काशीपुर के विकास की बात है तो त्रिलोक सिंह चीमा के साथ मिलकर मेयर के रूप में दीपक बाली काशीपुर को चमकाएंगे। रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने कहा की कांग्रेस जिन नामो से पहचानी जाती थी अब वें चेहरे कांग्रेस से निराश होकर भाजपा में आ गए हैं। हम उनका दिल की गहराइयों से सम्मान करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि उन्हें हमेशा सम्मान मिलेगा और वह मिलकर मोदी जी और धामी जी के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि काशीपुर से भाजपा ने ही गुंडाराज खत्म किया था और भाजपा ही अब उसे नहीं पनपने देगी साथ ही लव जिहाद पर भी चोट की जाएगी और लव जिहाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दीपक बाली को एक शानदार उम्मीदवार बताते हुए जन समुदाय से अनुरोध किया कि वह किसी के बहकावे में आने की बजाय बस कमल का फूल ध्यानमे रखें और सारे काम धाम छोड़कर 23 जनवरी को वोट डालने जरूर जाएं। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि मैं काशीपुर को बहुत प्यार करता हूं क्योंकि यह मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि काशीपुर की जनता को विकास के मामले में निराश नहीं होने दूंगा और 90 दिन में सभी 40 वार्डों की सड़कों को गढ्ढामुक्त कर दूंगा उन्होंने इस धर्म युद्ध में साथ आए चेतन अरोरा शोभित गुड़िया और अतुल पांडे सहित उनके सैकड़ो समर्थकों का स्वागत करते हुए पार्टी में शामिल कराया। इस कार्यक्रम में महेंद्र खुराना योगेश जोशी राजेंद्र सक्सेना पंकज अरोड़ा मानवेंद्र शर्मा विवेक मिश्रा पवित्र शर्मा अमित सक्सेना एडवोकेट अमिताभ सक्सेना एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल पेगिया द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि शोभित गुड़िया को गत दिवस ही राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और पूर्व सांसद बलराज पासी भाजपा में शामिल कर चुके हैं।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
इस चुनाव में भाजपा और उसके नेता बेहद डरे हुए हैं:करन माहरा
कड़कड़ाती ठंड में कांग्रेस के सीनियर लीडर चुनाव प्रचार में जुटे
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल का आवास विकास की जनता ने किया स्वागत