निकाय चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सीटें जीतेगी : माहरा
आलम रज़ा ( प्रधान सम्पादक )
जसपुर।उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का आज पार्टी प्रत्याशी जाकिर हुसैन नूरी के कार्यालय पर पहुँच ने पर कांग्रेस जनों द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान मिडिया से मुख़ातिब होते हुये श्री मेहरा ने अपने संबोधन में ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा ने जिस तरह किलेबंदी की तैयारी की है, उससे स्पष्ट होता है कि इस चुनाव में भाजपा और उसके नेता बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विकास की बात नहीं की जा रही है, अपितु अनर्गल प्रलाप कर जनता को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। श्री माहरा ने कहा कि जनता विकास चाहती और भाजपा विकास से कोसों दूर भागती है क्योंकि भाजपा जन विरोधी एवं विकास विरोधी है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि समूचे प्रदेश के साथ ही जसपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत रिकॉर्ड वोटों से होगी।
कार्यकर्ता, निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने में कोई कोर कसर न छोड़ें। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए माहरा ने कहा कि वह उन लोगों के बहकावे में न आएं जो देश को बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में देश प्रदेश को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, उधोग आदि मिले हैं। बेरोजगारों को रोजगार मिला है, लेकिन आज हालात बदले हुए हैं। कहा कि शहर की तरक्की चाहते हैं तो कांग्रेस के प्रत्याशी को चुने। विधायक आदेश चौहान ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान अतिकुर रहमान रहबर,गजेंद्र सिंह, इख्तियार जाकिर हुसैन,नईम प्रधान,आबिद नूरी,नफीस क़दीरी, शाह मोहम्मद, रफिया,गुडडू, वसीम, महफूज, अनीस सदर, बबलू, जाहिद हुसैन, आसिफ, हिमांशु चौहान, रोशन अली,सलीम अहमद,शराफत हुसैन,महबूब,आदि रहे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
काम की खबर:नंदा गौरा योजना के लिए 15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
कड़कड़ाती ठंड में कांग्रेस के सीनियर लीडर चुनाव प्रचार में जुटे
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल का आवास विकास की जनता ने किया स्वागत