Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:अनपढ़ और पढ़े लिखें को लेकर जारी हे चुनाव प्रचार

Spread the love

जसपुर।जसपुर। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता की जानकारी को लेकर मतदाताओं में बहस छिड़ी है। पढ़े-लिखे प्रत्याशी अपनी शैक्षिक योग्यता का दम भर रहें है तो साक्षर प्रत्याशी भी अपने आप को अध्यक्ष पद के लिए योग्य बता रहें हैं।

निर्वाचन आयोग के स्थानीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के अशोक कुमार प्रजापति ने नामांकन फार्म में अपनी शैक्षिक योग्यता को साक्षर दर्शाया है। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन नूरी और बसपा के वसीम अली सिद्दीक इंटरमीडिएट तक पढ़े हैं।निर्दलीय प्रत्याशी मो.अनीस उर्फ रूबी ने एमकॉम व एलएलबी, मोहम्मद आफाक ने बीकॉम, प्रियंका ने एमए, नाजरीन ने बीए, चंद्रपाल सिंह ने बीएससी व पीजी डिप्लोमा मेडिकल, जावेद अली मैकेनिकल इंजीनियर और सुल्तान भारती ने कामिल स्नातक किया हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी सीमा देवी कक्षा पांच तक पढ़ी हैं। भाजपा के अशोक खन्ना, निर्दलीय नौशाद सम्राट, नूरजहां और जहां आरा उर्फ सीमा रानी सिर्फ साक्षर हैं। प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया और मंचों पर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं।