काशीपुर। बैलजूड़ी के 403 अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं होने के मामले में एसडीएम ने सपा प्रत्याशी के साथ बैठक कर जांच कराने का आश्वासन दिया है। ऐसा नहीं होने पर वह बुधवार 15 जनवरी को महाराणा प्रताप चौक पर आत्मदाह करने की चेतावनी पर अड़े हुए हैं।
मंगलवार को अपने कार्यालय में एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी नदीम अख्तर के साथ बैठक की। वहां नदीम ने कहा कि 2018 के परिसीमन में नगर निगम क्षेत्र में शामिल कर बैलजूड़ी के कुछ लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल न करना उनके साथ अन्याय है। इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र दिया जा चुका है। मामले में एसडीएम ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर हल निकालने का आश्वासन दिया है।बैलजूड़ी के 403 मतदाताओं के मामले की जांच कराई जा रही है। इनमें से अधिकांश मतदाताओं के नाम दो सूचियों में शामिल होने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच कराकर समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा। – अभय प्रताप सिंह, एसडीएम, काशीपुर
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी बोले- जनता जरूर बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार
मिशाल की क़ायम:जसपुर में एक पहल जिन्दगी के लिये फ्री एम्बुलेंस सेवा की हुई शुरूआत
मुख्यमंत्री ने किया भागवत कथा का पोस्टर लांच