जसपुर। जसपुर में जनता की सुविधा के लिये मौ. चौहानान में समाजसेवी कासिम उर्फ जॉनी के द्वारा एक पहल जिन्दगी के लिये फ्री एम्बुलेंस सेवा चलाई गई है जिसकी शुरूआत शहर ईमाम जसपुर के द्वार की जा रही है। फ्री एम्बुलेंस की सेवा शहर के सभी धर्मों के लोग ले सकते है समाजसेवी कासिम उर्फ जॉनी ने बताया कि ये एम्बुलेंस 24 घण्टे फ्री सेवा देगी जिसका कोई शुल्क नहीं देना होगा। जरूरतमंद के एक कॉल करने पर ये एम्बुलेंस आपकी सेवा मे हाजिर हो जायेगी।
कासिम उर्फ जॉनी ने बताया आज शाम शहर ईमाम जसपुर के द्वारा इस एम्बुलेंस को जनता की फ्री गे न किया जायेगा। वह हाजी नफीस अहमद कैलेडर वालो ले जाया कि एम्बुलेंस लिए मौ. चौहानान की २० जद से सम्पर्क कर सकते है या मोबाईल नम्बर 8449562005 पर कॉल कर सकते है। ना हिन्दू ना मुसलमान एक काम सब धर्मों के लोगो के नाम। चलो मिलकर एक दूसरे की जान बचाये। वही इस शेर के साथ कौमी एकता की मिशाल पेश की गई जिसकी शहर में चारो और चर्चा है।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर