Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

मिशाल की क़ायम:जसपुर में एक पहल जिन्दगी के लिये फ्री एम्बुलेंस सेवा की हुई शुरूआत

Spread the love

जसपुर। जसपुर में जनता की सुविधा के लिये मौ. चौहानान में समाजसेवी कासिम उर्फ जॉनी के द्वारा एक पहल जिन्दगी के लिये फ्री एम्बुलेंस सेवा चलाई गई है जिसकी शुरूआत शहर ईमाम जसपुर के द्वार की जा रही है। फ्री एम्बुलेंस की सेवा शहर के सभी धर्मों के लोग ले सकते है समाजसेवी कासिम उर्फ जॉनी ने बताया कि ये एम्बुलेंस 24 घण्टे फ्री सेवा देगी जिसका कोई शुल्क नहीं देना होगा। जरूरतमंद के एक कॉल करने पर ये एम्बुलेंस आपकी सेवा मे हाजिर हो जायेगी।

कासिम उर्फ जॉनी ने बताया आज शाम शहर ईमाम जसपुर के द्वारा इस एम्बुलेंस को जनता की फ्री गे न किया जायेगा। वह हाजी नफीस अहमद कैलेडर वालो ले जाया कि एम्बुलेंस लिए मौ. चौहानान की २० जद से सम्पर्क कर सकते है या मोबाईल नम्बर 8449562005 पर कॉल कर सकते है। ना हिन्दू ना मुसलमान एक काम सब धर्मों के लोगो के नाम। चलो मिलकर एक दूसरे की जान बचाये। वही इस शेर के साथ कौमी एकता की मिशाल पेश की गई जिसकी शहर में चारो और चर्चा है।