Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

76वें गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी रही प्रथम स्थान पर

Spread the love

देहरादून। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में सूचना विभाग की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झांकी का मुख्य विषय उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल था। इसमें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के साथ-साथ उत्तराखंड के पारंपरिक खेल ‘मलखंब’ का सुंदर प्रदर्शन किया गया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग की इस शानदार उपलब्धि के लिए महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया।