Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:रमज़ान को लेकर उल्लेमाओ ने की बैठक

Spread the love

जसपुर। मदरसा जामिया अरबिया अहलेसुन्नत बदरूल उलूम के उलेमा ने रमजान की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने रमजान की तैयारियों के लिए अभी से मुसलमानों से जुटने का आह्वान किया।

बुधवार को मदरसा बदरूल उलूम में आयोजित बैठक में मुफ्ती-ए-शहर शमीम अख्तर सअदी ने बताया कि 13 फरवरी को शब-ए-बरात मनाई जाएगी। उसके 15 दिन बाद रमजान का महीना शुरू हो जाता है।

उन्होंने बताया कि अभी से ही नमाज-ए-तहज्जुद, प्रतिदिन के कार्यों की तरतीब, नमाज, दुआ एवं अन्य इबादतों की आदत बना लें। वहां इमाम मौलाना सैयद शाने आलम, मौलाना शुएब आलम, हाजी नसीम अहमद आदि थे