उत्तराखंड सरकार ने राज्य में नियुक्त स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स (विशेषज्ञ चिकित्सकों) को शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी देते हुए उनकी सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) की आयु 5 साल बढ़ा दी। नए बदलाव के बाद अब ऐसे डॉक्टर राज्य में 65 वर्ष की आयु तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। पहले यह आयु सीमा 60 वर्ष तक ही थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले का फायदा प्रदेश के 550 विशेषज्ञ डॉक्टरों को मिलेगा। साथ ही बताया कि आयु सीमा बढ़ाने से प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर हो सकेगी और सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी विशेषज्ञ डॉक्टरों का लाभ मिल सकेगा।
डॉ. कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है। ऐसे में सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों को पांच साल की सेवावृद्धि देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सेवा लाभ केवल उन विशेषज्ञ डॉक्टरों को ही मिलेगा जो अस्पतालों में मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे।कुमान ने बताया कि 60 साल की आयु पूर्ण करने के बाद किसी भी विशेषज्ञ चिकित्सक को प्रशासनिक पद एवं वित्तीय दायित्वों का प्रभार नहीं दिया जाएगा, एवं उनकी तैनाती भी मुख्य परामर्शदाता के रूप में ढांचे के तहत उनकी विधा के उपलब्ध रिक्त पदों पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे चिकित्सा अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान नहीं की जाएगी। चिकित्सक को वेतन वृद्धि एवं अन्य सेवा लाभ, सेवा के दौरान एवं सेवानिवृत्ति पर राजकीय कार्मिकों की भांति ही नियमानुसार मान्य होंगे।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर