Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सीएम धामी ने यूपी के सीएम के साथ कई योजनाओं का किया लोकार्पण

Spread the love

देहरादून।सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के साथ यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के नवनिर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य समेत ग्राम पंचूर में निर्मित बारात घर का लोकार्पण किया। साथ ही इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया।

इसके उपरांत राजकीय जूनियर हाईस्कूल, कांडी एवं प्राथमिक विद्यालय, विथ्याणी का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर विद्यालयी बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिया।

सरकार के साथ-साथ निजी संस्थाएं भी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर रही हैं और विद्यालयों के विकास में योगदान दे रही हैं। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्य धरातल पर उतर रहे हैं और विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल रही है।