Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

ऊधम सिंह नगर इस वर्ष भी रहा बीस सूत्रीय कार्यक्रम में अव्वल

Spread the love

रूद्रपुर 21 फरवरी, 2025 – बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद उधमसिंह नगर गवतर्ष से प्रदेश में लगातार प्रथम पायदान पर बना हुआ है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद उधमसिंह नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने चालू वित्तीय वर्ष में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम आने पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुये वर्षभर बीस कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी बनाये रखने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि सूत्रीय कार्यक्रम के 42 मदो में जनपद 34 कार्यक्रमो में ए श्रेणी, 07 कार्यक्रमों में बी श्रेणी व 01 कार्यक्रमों में सी श्रेणी प्राप्त की है। उन्होनेे सभी अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश के 13 जनपदो में उधमसिंह नगर प्रथम, पौड़ी द्वितीय व देहरादून जनपद तृतीय स्थान पर रहा।


,