Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:पालिका बोर्ड की बैठक कोरम के आभाव मे हुई रद्द

Spread the love

जसपुर। पालिका बोर्ड की बैठक कोरम पूरा न होने की वजह से रद्द कर दी गई। जिसमें करीब 12 सभासदों ने बैठक से दूरी बना ली। बैठक में पहुंचे विधायक का स्वागत कर किया ।
पालिका की 24 फरवरी को हुई बोर्ड बैठक के बाद बृहस्पतिवार को दूसरी बैठक बुलाई थी। जिसमे पिछली बैठक के शेष विकास कार्यों के आठ बिंदुओं पर चर्चा होनी थी। पिछली बैठक में कुछ सभासदों ने पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर हंगामा किया था। उनका आरोप था कि पालिका प्रशाशन ने बैठक से पहले ही बोर्ड के बिना अनुमोदन के निर्माण एवं अन्य कार्यों के लगभग 1.50 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया है और सभासदों को इसकी भनक तक नही लगने दी । उन्होने भुगतान रिपोर्ट और अनुमोदन की प्रति मांगी थी। सूत्रों की माने तो इसी मुद्दे को लेकर करीब 12 सभासदों का एक गुट पालिका प्रशासन से नाराज है। यहीं गुट बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचा। बैठक में पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने मौ0 नौशाद को चेयरमैन बनने की बधाई दी। उसके बाद चेयरमैन ने विधायक का स्वागत किया। विधायक ने बताया कि पालिका की ओर से कोरम पूरा न होने पर बैठक निरस्त होने की जानकारी मिली थी। इस अवसर पर चेयरमैन मो.नौशाद, ईओ शाहिद अली, सभासद सुधीर विश्नोई, नीरज पधान उर्फ रूबी आदि मौजूद रहे ।

इनसेट-
उधर नगर पालिका ईओ शाहिद अली ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मौ0 नौशाद के स्वास्थ्य खराब होने के कारण बैठक को निरस्त किया गया है। बृहस्पतिवार को सात सभासदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कुछ सभासद आए थे जो बैठक न होने पर चले गए। शीघ्र ही एजेंडा जारी कर आगामी बैठक की तिथि निर्धारित की जाएगी।